कोरबा जिले के ग्राम उमरेली में दो बच्चों के पिता ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी ने फांसी के फंदे पर लटकी हुई पति की लाश देखी, तो आसपास के लोगों को शोर मचाकर बुलाया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।पुलिस ने शव को फिलहाल पोस्टमॉर्टम के लिए कोरबा जिला अस्पताल भिजवा दिया है। परिजनों, पड़ोसियों और परिचितों से पूछताछ की जा रही है।
संजय जांजगीर-चांपा जिले के प्रकाश स्पंज आयरन लिमिटेड में कर्मचारी था। नाइट ड्यूटी से लौटने के कुछ देर के बाद उसने घर पर फांसी लगा ली। जिस समय उसने फांसी लगाई, उसकी पत्नी स्नान करने के लिए गई हुई थी। मृतक के पिता कार्तिक राम ने कहा कि उसके बेटे ने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में उसे कोई अंदाजा नहीं है। वहीं पत्नी ने कहा कि उनके बीच कोई विवाद या बात नहीं हुई है, ऐसे में उसे भी ये पता नहीं है कि उसके पति ने ऐसा कदम क्यों उठाया।