छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित एक होटल में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां अचानक आग लग गई। आग को देख लोगों में भगदड़ मच गया। वहीं सूचना के बाद दमकल की दो गाड़िया मौके पर पहुंची हुई और आग को बुझाने का काम जारी है।
घटना पंडरी के पास स्थित एक होटल की है। बताया जा रहा है कि, राजघराना होटल में यह आग गई है। होटल के चौथे माले पर अचानक आग लग गई। सूचना के बाद दमकल की 2 गाड़ी मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई हैं। वहीं दमकल और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।