रायपुर। नया साल 2023 को आने में बस अब पंद्रह दिन से कम का ही समय रह गया है। नया साल हो और लोग जश्न न मनाएं, ये तो संभव ही नहीं है। ऐसे में नववर्ष के स्वागत के लिए होटलों द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। साथ ही प्रशासन भी नववर्ष को देखते हुए अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। जिला प्रशासन ने सभी होटल संचालकों, मैरिज पैलेस, क्लब व कैफे संचालकों को स्पष्ट निर्देशित किया है कि रात 12.30 के बाद कोई आयोजन नहीं हो सकेगा। इसके साथ ही होटलों को अपने मेहमानों के लिए पार्किंग की पूरी व्यवस्था करनी होगी। साथ ही उस दिन अगर सड़क पर गाड़ी मिली तो कार्रवाई करते हुए जब्त की जाएगी।
बैठक में कहा गया कि आयोजन स्थल में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य है। साथ ही शासन द्वारा जारी निर्देशों के अधीन पटाखे फोड़ने के संबंध में निर्धारित समय का पालन किया जाए।