छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। पलारी में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक मासूम बच्चे समेत 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। सड़क पर लाशें बिछ गई है। बताया जा रहा है कि मोटर साइकिल सवार चार लोगों की मौत हो गई है। पति-पत्नी और एक युवक सहित डेढ़ साल के बच्चे ने दम तोड़ दिया। मोटर साइकिल सवार रायपुर से बलौदाबाजार के पास किसी गांव में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक पलारी के विष्णु पेट्रोल पंप के पास पिकअप वाहन और मोटर साइकिल में टक्कर हुई है। एक मोटर साइकिल में चार लोग सवार थे। पलारी पुलिस जांच में जुटी है। पिकअप वाहन चालक को पलारी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।