कवर्धा जिले में डीजे बंद होने के विवाद में एक युवक ने खुद को ही चोट पहुंचा दिया। गुस्साएं युवक ने खुद के गले को ब्लेड से रेत लिया। घटना सामने आने के बाद तत्काल युवक को अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल युवक का इलाज जारी है। बता दें 29 वर्षीय युवक का नाम पवन साहू पिता गोपाल साहू है। और वह पोंडी चौकी क्षेत्र के ग्राम बघर्रा का रहने वाला है।
दरअसल, मामला गुरुवार रात के समय बोड़ला थाना क्षेत्र के पुलिस चैकी पोंड़ी अंतर्गत ग्राम बघर्रा का है।जानकारी के अनुसार बीती रात बघर्रा का रहने वाला 29 वर्षीय युवक अपने गांव से भेलवा भावर गांव बारात में शामिल होने पहुंचा हुआ था। जहां युवक बारात में डीजे के धुन में थिरक रहा था, लेकिन अचानक डीजे बंद हो गया। इस बात को लेकर युवक का वहा मौजूद कुछ लोगों के साथ कहा सुनी हुई। जिसके बाद गुस्साए युवक ने शराब के नशे में अपने ही गले को ब्लेड से रेत लिया और नशे की हालत में बाइक चलाते हुए पोंडी पहुंच गया।