रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले 15 स्टेशनों को अमृत मिशन योजना के तहत अपग्रेड (उन्नयन) करने की तैयारी रेलवे प्रशासन ने कर ली है। शहर के आउटर में स्थित सरोना, उरकुरा स्टेशन को सैटेलाइट स्टेशन बनाया जाएगा, जबकि शहर के बीच देवेंद्र नगर (पंडरी ब्लाक हंट) को स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही भाटापारा, भिलाई पावर हाउस, भिलाई नगर, भिलाई, तिल्दा नेवरा, बिल्हा, मरौदा, बालोद, दल्लीराजहरा, हथबंध, भानुप्रतापपुर और निपनिया स्टेशन को बड़े स्टेशन का रूप दिया जाएगा।
इन स्टेशनों के प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने के साथ ही जरूरत पड़ने पर इन स्टेशनों में लोकल के साथ ही एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टापेज की भी सुविधा दी जाएगी। इससे रायपुर रेलवे स्टेशन का दबाव काफी हद तक कम होगा और आउटर इलाके से रायपुर स्टेशन आने वाले यात्रियों को नजदीकी स्टेशन से ही ट्रेन में सवार होने की सुविधा मिल सकेगी।