छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राहगीर लुटेरा गैंग सक्रिय हो गया है। ये लूटेरा गैंग मार्निंग, इवनिंग वाक करने वाली महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं। बता दें जानकारी के अनुसार शहर में एक हफ्ते में टैगोर नगर, अवंति विहार में चेन स्नेचिंग और सिविल लाइन में बुजुर्ग महिला को मारपीट कर मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देने का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस इन वारदात में महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश के लुटेरा गैंग के शामिल होने की आशंका जता रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जल्द ही चार से पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस जल्द इन मामले का राजफाश कर सकती है।
पुलिस आरोपित को पकड़कर पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपित मार्निंग वाक और शाम को अकेले महिलाओं को देखकर चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की है। कुछ को हिरासत में लिया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही आरोपितों द्वारा लूटे गए सामान बरामद करने में टीम लगी हुई है।