स्कूल की छात्रा ने लगाई फांसी परिवार में छाया मातम।

छत्तीसगढ़ के कोरबा में 11वीं की छात्रा ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली। घर पर पंखे में लटकी लाश मिली है। मृतिका 16 साल की थी, जिसका नाम राधनी राठौर है। इस खौफनाक कदम से इलाके में दहशत का माहौल है।राधनी छोटे भाई के साथ बालको स्थित एमजीएम स्कूल से वापस लौटने के बाद अपने कमरे में फांसी लगाई है। मृतिका के पिता धनेश्वर राठौर बालको के निजी कम्पनी में ठेकाकर्मी हैं। बालको पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

बहरहाल, छात्रा स्कूल से लौटते ही घर में फांसी लगा लेती है। क्या स्कूल में कुछ हुआ उसके साथ या फिर कहीं और ? इस तरह के कई सवालात को लेकर पुलिस तहकीकात कर रही है। जल्द इस मामले में खुलासा हो सकता है।

Back to top button
close