रायपुर। छात्रों के लिए खुशखबरी, स्कूलों में शीतकालीन छुट्टी की तारीख जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार प्रदेश के सभी स्कूलों में 23 से 28 दिसंबर तक की छुट्टी रहेगी। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रदेश के सभी अनुदान प्राप्त व गैर अनुदान प्राप्त शालाओं व डीएड, बीएड और एमएड काॅलेजों में 6 दिनों तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। आगामी दिनों में करीब एक सप्ताह तक स्कूल बंद रहने से बच्चों की मौज रहेगी। शीतकालीन अवकाश के दौरान परिवार के संग छुट्टी बिताने का यह बढ़िया मौका है।
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टी के लिए पूरे 06 दिनों के अवकाश की घोषणा की है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने निजी और सरकारी स्कूलों के लिए निर्देश भी जारी कर दिए है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने केन्द्रीय विद्यालयों के लिए 10 दिनों का शीतकालीन अवकाश जारी किया है। जो कि 22 दिसंबर से 01 जनवरी 2023 तक रहेगी।