Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर हमला, बाल–बाल बचे विधायक

बेमेतरा/रायपुर – बेमेतरा जिले के नवागढ़ क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब आरंग विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब जी की गाड़ी पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधायक जी नवागढ़ में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर स्थित निवास लौट रहे थे। लौटते समय चारभांठा ढोलिया एवं भोईनाभांठा के बीच बायपास रोड पर अचानक गाड़ी पर जबरदस्त पत्थरबाज़ी की गई। Gadi number cg 07 CK 0707
गौरतलब है कि पत्थर इतनी तेज़ी से फेंके गए कि यदि गाड़ी धीमी होती, तो सीधा कांच तोड़ते हुए पत्थर विधायक जी को लग सकता था। यह हमला अत्यंत गंभीर माना जा रहा है।