छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मिलावट दवाइयों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार राजधानी के गीतांजलि नगर, बिरगांव, शंकर नगर समेत कई इलाकों पर ड्रग डिपार्टमेंट ने रेड की कार्रवाही की है।दरअसल, ड्रग डिपार्टमेंट को आयुर्वेदिक औषधि युक्त दवाइयों में एलोपैथी केमिकल मिलावट की शिकायत मिली थी, जिसपर ड्रग डिपार्टमेंट की 4 टीम शहर के कई इलाकों में दबिश देते हुए रेड की कार्रवाई की।
बता दें गीतांजलि नगर स्थित बजरंग औषधि भंडार पर छापेमार की कार्रवाई जारी है। वहीं ड्रग डिपार्टमेंट द्वारा जब्त की गई सैकड़ों कार्टन दवाईयों को सैंपल के लिए लैब भेजा गया है। फिलहाल इस पर आगे की कार्रवाई जारी है।