रायपुर। विधानसभा हो या लोकसभा चुनाव, दोनों में फर्जी मतदान की आशंका हमेशा बनी रही है। फर्जी मतदान रोकने के लिए चुनाव आयोग ने कमर कस ली है। पूरे देश में वोटर आइडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का काम शुरू कराया है। मतदाता पहचान-पत्र को आधार से जोड़ने के लिए चुनाव आयोग ने 31 मार्च, 2023 तक की समय सीमा तय की है। आधार से मतदाता परिचय-पत्र लिंक करने में रायपुर का शहरी इलाका अन्य विधानसभा क्षेत्र से पीछे चल रहा है। रायपुर में अभनपुर व आरंग जैसे ग्रामीण इलाकों की स्थित सबसे बेहतर है।
प्रदेश में अब तक 192 लाख 55 हजार 412 मतदाताओं में से 138 लाख 62 हजार 264 का आधार लिंक हुआ है। प्रदेशभर के आंकड़े पर नजर डाले तो शहरी क्षेत्रों मे लोग आधार से वोटर आइडी लिंक नहीं करा रहे हैं। कई इलाकों में देखने को मिला है कि घर-घर पहुंचने वाले बीएलओ को लोग आनलाइन ठगी करने वाले समझकर भगा दे रहे हैं।