Breaking NewsNewsछत्तीसगढ़स्लाइडर

अवैध मुरम खनन चरम पर, माफिया रातभर कर रहे खनन, प्रशासन मौन

रायपुर।  नगर पालिका क्षेत्र में अवैध मुरम खनन धड़ल्ले से जारी है। मुरम माफिया रात 11 बजे से सुबह 8 बजे तक सक्रिय रहते हैं और बिना किसी अनुमति के खुलेआम खनन कर रहे हैं। मैदानी इलाके अब बड़े-बड़े गड्ढों और तालाबों में तब्दील हो चुके हैं, जिससे न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है बल्कि किसानों की ज़मीन भी बर्बाद हो रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस अवैध खनन को राजनीतिक संरक्षण और खनिज विभाग की अनदेखी का खुला लाभ मिल रहा है। प्रशासन की निष्क्रियता से माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

Back to top button