Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से होगा शुरू, कांग्रेस-बीजेपी होंगे आमने-सामने

 रायपुर :- छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज, 14 जुलाई से शुरू हो रहा है और यह 18 जुलाई तक चलेगा। सत्र के दौरान सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी। यह सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं, क्योंकि विधायकों ने कुल 996 सवाल लगाए हैं। कांग्रेस ने बिजली दरों में वृद्धि, शराब घोटाला, डीएपी खाद की कमी, कानून व्यवस्था और राजस्व रिकॉर्ड में गड़बड़ी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है।

विपक्ष के नेता डॉ. चरणदास महंत ने रविवार को राजीव भवन में कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई। महंत ने सत्र की अवधि को कम बताते हुए पहले ही दिन खाद और बीज की कमी को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि विधायक पूरी ताकत और आक्रामकता के साथ सदन में भाग लेंगे और सरकार से किसानों की समस्याओं को लेकर जवाब मांगेंगे। उन्होंने कहा, “सदन में मोटी लाठी लेकर जाएंगे।”

दूसरी ओर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सरकार पूरी तरह तैयार है और कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस की तरह मौजूदा सरकार सत्र से भागने वाली नहीं है। उन्होंने बताया कि शराब घोटाले की राशि और भी बढ़ गई है, जिस पर सरकार गंभीरता से काम कर रही है। अब देखना होगा कि यह पांच दिवसीय सत्र किन मुद्दों पर बहस और टकराव का केंद्र बनता है।

Back to top button