पत्नी पत्नीं के बीच हुए झगड़े की कीमत तीन बच्चो को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। पति से नाराज पत्नी ने अपने तीन मासूमों को जहर पिला दिया। इस घटना में एक बच्चे ने मौके पर जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्यारिन माँ को हिरासत मे ले लिया हैं।मामले की जाँच की जा रही हैं पुलिस ने पति से पूछताछ की हैं।
जहर देकर हत्या का यह सनसनीखेज वारदात उत्तर प्रदेश के शामली में सामने आया हैं। यहाँ कैराना कोतवाली के पंजीठ में सलमा नाम की महिला की फोन पर अपने पति से लड़ाई हो गई थी। सलमा का पति मुरसलिन दिल्ली में रहकर फर्नीचर का काम करता हैं। बुधवार को सलमा ने अपने पांच में से तीन साद, मिस्बाह और मंतशा को जहर देकर मार डाला।