कोरबा जिले में एक युवक ने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने सुसाइड नोट में पैसों की व्यवस्था नहीं होने की बात लिखी है। युवक बिलासपुर के आयल कंपनी में सुरक्षा गार्ड का काम करता था। इस मामले में रेलवे पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही। मिली जानकारी के मुताबिक, एक सप्ताह पहले ही मृतक की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है और वह फिलहाल अस्पताल में है। घटना की जानकारी उसे नहीं दी गई है।
युवक की पेंट के जेब से एक सुसाइट नोट मिला, जिसमें लिखा है कि 10 हजार के लिए ससुराल वालों ने जान ले ली। मेरी लाश ससुराल वालों को न देकर अब्बू और अम्मी को देना और घर वालों को संदेश लिखा हुआ था। मृतक के ससुर मोहम्मद हुसैन ने बताया कि हाल में ही उसने रुपयों के इंतजाम को लेकर परेशानी बताई थी। हमारे द्वारा इसकी व्यवस्था भी कर ली गई थी और इस बीच उसने खुदकुशी कर ली।