मध्य प्रदेश इंदौर के रहने वाले यश सोनकिया की उम्र 25 वर्ष हैं और यश का मानना है कि शारीरिक अंग का खराब होना किसी भी विफलता का कारण नहीं हो सकता और उस ने इस बात को सच साबित करके दिखाया। यश को ग्लूकोमा की बीमारी हैं और वह देख नही सकता हैं इस दौरान उसका लगातार इलाज कराया गया और कई ऑपरेशन भी हुए । लेकिन कुदरत को तो कुछ और ही मंजूर था 8 वर्ष की उम्र में यश के आंखो की रोशनी पूरी तरह से चली गई।
यश ने बताया की उसे बचपन से ही टेक्नोलॉजी में रुचि थी और उसे बड़ा होकर सॉफ्ट वेयर इंजीनियर बनना हैं । यश ने 2021 मे इंदौर के श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड से साइंट कॉलेज से बी टेक की डिग्री हासिल की हैं। वहीं अब यश को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी से जॉब के ऑफर प्राप्त हुआ। यश ने बताया कि वह यह प्रस्ताव कबूल करते हुए इस कंपनी के बेंगलुरु स्थित दफ्तर से बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर जल्द ही जुड़ने जा रहे हैं।
कहते हैं ना कि मंजिले उन्ही को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती हैं पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती हैं।