जशपुर जिले में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ये सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। मरने वालों में एक महिला और बच्ची शामिल है। सभी गुल्लु वाटरफॉल से पिकनिक मनाकर आ रहे थे, तभी इनकी कार पेड़ से टकरा गई। चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर गांव का रहने वाला परिवार नए साल के दिन पिकनिक मनाने गुल्लु फॉल गया था। देर शाम सभी वापस लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि ईको कार में 10 लोग सवार थे। ये लोग गुल्लु फॉल से आगे छुरी फॉल पहुंचे थे उसी वक्त कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई।