भिलाई 3 स्थित सिद्धिविनायक अस्पताल में पोस्टेड डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की लापरवाही के कारण 10 माह के बच्चे शिवांश वर्मा की मृत्यु हुई थी। जिसके बाद CMHO Durg में मामले की जाँच की गई. जिसके बाद हॉस्पिटल में कार्यरत 4 डॉक्टर सहित स्टाफ पर 7 के खिलाफ भिलाई तीन थाने FIR दर्ज की गई थी. जिसमें से डॉ. संमीत राज प्रसाद, डॉ. हरिराम यदु, डॉ. दुर्गा सोनी, विभा साहू, डॉ. गिरीश साहू, आरती साहू और निर्मला यादव शामिल थे।
प्रदेश के दुर्ग जिले के सिरसा गेट में भिलाई 3 स्थित सिद्धिविनायक जोकि बच्चों का अस्पताल है को रद्द कर दिया गया है. हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने छत्तीसगढ़ Nursing Home Act नियम 2010 और 2013 का उल्लंघन किया था।