कबाड़ और लोहा चोरी के धंधे को लेकर भिलाई के हथखोज क्षेत्र में देर रात दो गुटों में जम कर चाकूबाजी हुई, इस संघर्ष में 2 लोगों की मौत मौके पर हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। भिलाई 3 थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है। इस घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार कबाड़ के अवैध कारोबार को लेकर यह पूरी घटना हुई है। चाकूबाजी में शामिल दोनों ही गुट आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं, कबाड़ और लोहा चोरी के धंधे को लेकर इनके बीच लंबे वक्त से खींचतान भी चल रही है।कल देर रात भी पुलिस की मुखबिरी के शक में दोनों गुट के कुछ लोगों का आपस में विवाद हुआ। जिसके बाद नशे में धुत दोनों गुटों के लोगों ने अपने साथियों को इकट्ठा कर आपस में भिड़ गए। एक गुट के 25 तो दूसरे गुट के 7 लोग जमा हो गए। जिनके बीच जमकर मारपीट हुई।