ई-रिक्शा चालक ने 3 साथियों संग मिलकर किया गैंगरेप।

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता मध्य प्रदेश की रहने वाली है। वह पति के साथ काम की तलाश में अंबिकापुर आई हुई थी। तभी उसके साथ ई-रिक्शा चालक और 3 अन्य लोगों ने गैंगरेप किया। फिर धमकी दी कि अगर वह इस बारे में किसी को बताएगी, तो वे लोग उसे जान से मार डालेंगे।महिला और उसका पति मजदूरी का काम करते हैं। इसी बीच उनके पास पैसे भी खत्म हो गए। पैसों के लिए वह अपना मोबाइल बेचने शहर में ग्राहक खोज रही थी। इसी दौरान बस स्टैंड में रविवार की शाम उससे एक रिक्शा चालक ने कहा कि वह उसका मोबाइल बिकवा देगा। फिर बहाने से महिला को शहर से दूर ले गया।

यहां ई-रिक्शा चालक व उसके 3 दोस्तों ने उससे गैंगरेप किया। बाद में उसे धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वे लोग उसे और उसके पति को जान से मार डालेंगे।महिला जैसे तैसे पुलिस सहायता केंद्र पहुंची और चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।पुलिस ने मामला दर्ज करके चारों आरोपियों की तलाश शुरू की जल्द ही दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया। जबकि, दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Back to top button
close