रायपुर। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म “रिटर्न टिकिट” की शूटिंग छत्तीसगढ़ में होने जा रही है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ एक्टर विकी कौशल और बोमन ईरानी भी नजर आएंगे। इसके साथ ही बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आएगी ।
सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही छत्तीसगढ़ के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में की जाएगी। जिसकी के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति भी दे दी है। जानकारी के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग इसी महीने की 11,12 और 16 दिसंबर को होगी। जिसके लिए सारी तैयारी भी हो गई है।
बताया जा रहा है कि बोमन ईरानी इस फिल्म में शाहरुख के मेंटॉर के किरदार में दिखेंगे। तो वही तापसी और विकी के रोल की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन एक बात तो बिलकुल पक्की है कि इस बार भी फिल्म में किंग खान का एक अलग किरदार फैंस को देखने को मिलेगा।