रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। मॉडल स्टेशन बनाने के लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे प्रोजेक्ट का काम 2023 में काम शुरू होकर 2024 तक काम पूरा हो जाएगा। करोड़ों रुपए खर्च कर रायपुर रेलवे स्टेशन को हाईटेक और सर्व सुविधायुक्त बनाया जाएगा। बुधवार को रेलवे मुख्यालय से आए चीफ इंजीनियर ने रायपुर रेलवे स्टेशन का जायजा लिया है. उन्होंने बताया कि रायपुर स्टेशन को हाईटेक बनाने का खाका तैयार कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि रेलवे इंजीनियरों ने मॉडल स्टेशन के लिए डेमो भी तैयार कर लिया है। अब काम शुरू होने की तारीख का एलान किया जाएगा। विकसित होने के बाद एयरपोर्ट की तरह वातावरण रेलवे स्टेशन पर रहेगा। स्टेशन में अराइवल और डीपर के लिए अलग से डिजिटल बोर्ड लगेगा और यात्रियों की बैठने के लिए सुविधा होगी।