छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले मैनपुर ब्लाक के स्कूल में शिक्षिका द्वारा स्कूली बच्चे के गर्दन को माचिस की तिली से जलाने का मामला सामने आया है। स्कूली बच्चों के सामने की गई शिक्षिका की इस करतूत पर प्रशासन ने उसे शोकाज नोटिस जारी किया है। इधर, घटना के बाद स्कूली बच्चों में डरे और सहमे है।
जानकारी के मुताबिक घटना जिले के मैनपुर विकासखंड के लधवापारा प्राथमिक स्कूल की है। 24 जनवरी को यहां के शिक्षिका सविता जोशी ने कक्षा पांचवीं में पढ़ने वाले बबरु यादव की गर्दन में जलती माचिस की तीली दाग दी थी। जिसके बाद उसके गर्दन में घाव बन गया है।बताया जाता है कि बबरू यादव बोलने बात करने में कमजोर था, उसे वाचाल बनाने शिक्षिका ने ऐसा अनुचित कदम उठाया है। घटना की शिकायत बबरू के पिता मदन यादव ने स्कूल प्रबंधन और विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश पटेल से की है, जिसके बाद मामल में संज्ञान लेते हुए बीईओ महेश पटेल ने शिक्षिका सविता जोशी को 27 जनवरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।