नया रायपुर । अटल नगर नया रायपुर के सेक्टर 27 के बॉटनिकल गार्डन में योगाभ्यास केंद्र शुरू हुआ । योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने किया शुभारंभ। इस केंद्र का संचालन योग प्रशिक्षक श्यामा साहू द्वारा प्रति दिन प्रातः 6 से 7 बजे तक किया जाएगा । योग से मन को शुद्ध और स्वच्छ रखते हुए एक वायक्ति के अच्छे वायक्तिव का निर्माण किया जा सकता हैं।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में योग आयोग के सचिव श्री एम एल पाण्डेय, योग आयोग के प्रभारी अधिकारी, योग साधकगण सहित गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थेे।