रायपुर शहर के गली-कूचों में सट्टेबाजी का खेल धड़ल्ले से चल रहा है।मंगलवार को पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने सटोरियों को दबोचने शहरभर में ताबड़तोड़ दबिश दी लेकिन शाम तक केवल नौ सटोरिए ही हाथ लगे। जबकि बड़े सटोरिए दबिश की भनक पाकर अपने अड्डे छोड़ चुके थे।पुलिस ने पकड़े गए सटोरियों के कब्जे से 18 हजार 250 रूपये के साथ भारी मात्रा में सट्टे की पर्ची जब्त की।
दरअसल पिछले दिनों आइजी अजय यादव ने जिले के पुलिस अफसरों की समीक्षा बैठक लेकर सट्टा व जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए थे। एएसपी सिटी अभिषेक माहेश्वरी के निर्देश पर यूनिट की टीम ने मंगलवार को विशेष अभियान चलाकर अलग-अलग स्थानों से कुल नौ सटोरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने जब दबिश दी तो नेहरूनगर, बैरनबाजार, गोलबाजार, शास्त्रीबाजार, लाखेनगर, मोमिनपारा, संजयनगर, टिकरापारा, संतोषीनगर, ईदगाहभाठा,आमापारा, सरस्वतीनगर, कोटा, खमतराई, गुढ़ियारी आदि इलाके के बड़े सटोरिए अपने ठिकाने से गायब हो चुके थे।आशंका है कि पुलिस की दबिश की जानकारी पहले से उन्हें हो गई थी।