जयपुर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर छात्रों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने फ्री लैपटॉप योजना 2022 तहत मेरिट के आधार पर छात्रों का लैपटॉप बांटने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि सरकार बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को अब लैपटॉप की जगह टैबलेट बांटेगी। इससे अहम बात ये है कि सरकार ने छात्रों को लैपटॉप के साथ तीन साल तक 4 जी स्पीड में इंटरनेट देने का ऐलान किया है। सरकार की इस योजना का लाभ 93000 से अधिक स्टूडेंट को मिलेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना के तहत पहले 60 हजार स्टूडेंट्स को लैपटॉप बांटने की तैयारी थी, अब पूरे प्रदेश में 93 हजार से अधिक स्टूडेंट्स को टैबलेट बांटे जाएंगे। सरकार ने लैपटॉप की बजाय टैबलेट योजना का पूरा ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। होनहार विद्यार्थियों को मिलने वाले टैबलेट में पढ़ाई के सॉफ्टवेयर ही चल सकेंगे।