1 जनवरी 2023 से होंगे कुछ नए बदलाव।

1 जनवरी 2023 से नए नियम लागू होने वाले हैं जिसमें बैंक खाता बीमा बिजली बिल समेत कई बड़े बदलाव किए जाएंगे । 1 जानवरो से बदल रहे है कई नियम जिससे आपकी लाइफ में होगा बदलाब आपकी जेब पर पड़ने वाला है असर ।

जारी किए गए नियम के अनुसार कंपनियों को 19 तरह के आइटमो की पैकेजिंग की पूरी जानकारी देनी होगी जैसे दूध, चाय, खाद्य तेल, आटा, पानी बोतल, बेबी फूड, दाल और अनाज, सीमेंट बोरी, ब्रेड एवं डिटार्जेंट जैसे आइटम की पूरी जानकारी देनी होगी।

किसी सामान की मैनीफैक्चरिंग डेट उस प्रोडेक्ट की बनने की तारीख को दर्शाता हैं। यानी जिस सामान के ऊपर यह डेट लिखा है उस सामान को जब पैक किया जाता हैं तो उस दिन का डेट लिखा जाता है।

Back to top button
close