भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज पहला मुकाबला है. ढाका के शेर-ए बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह टक्कर है. भारतीय टीम ने बांग्लादेश को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट दिया है. इस मुकाबले से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए…
हाइलाइट्स
- भारत-बांग्लादेश के बीच आज पहला वनडे मैच
- ढाका में है दोनों टीमों के बीच यह टक्कर
- बांग्लादेश को मिला 187 रन का टारगेट
- केएल राहुल ने खेली 73 रनों की पारी
बांग्लादेश के खिलाफ यह वनडे सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है. खासतौर पर कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल पर सबकी निगाहें होंगी. ये दोनों ही प्लेयर्स हालिया समय में काफी स्ट्रगल करते दिखे थे. बांग्लादेशी टीम की बात करें तो वह नियमित कप्तान तमीम इकबाल के बिना इस सीरीज में उतरी है. साथ ही बांग्लादेश का हालिया प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी दिख रहा है.