कोरबा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां कोरबा जिले के रिसदी इलाके में शुक्रवार शाम एक आंगनबाड़ी केंद्र का जर्जर भवन भर भराकर गिर गया। जब भवन गिरा उस वक्त भवन में बच्चे और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे। हादसे में बच्चों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की जान बाल-बाल बची है।
इस घटना के बाद से अधिकारियों पर लोगों का गुस्सा फूटा है। वार्ड पार्षद का कहना है कि, अधिकारीयों को कोई बार भवन के जर्जर होने की जानकारी दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया और आज यह हादसा हो गया।