रायगढ़ में बीकॉम सेकेंड ईयर छात्रा ने अपने घर के छत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। केलो विहार कॉलोनी निवासी लीना नागवंशी बीकॉम सेकेंड ईयर की प्रायवेट परीक्षा दिलाने की तैयारी कर रही थी। सोमवार दोपहर 12 बजे लीना अपने घर के छत में टहल रही थी तभी वह छत का दरवाजा बंद करके फांसी लगा ली।
जब काफी देर हो गया तो परिजन लीना को खोजते छत पर गए वहां जाकर देखे तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। किसी भी तरह परिजन छत पहुंचे तो लीना फांसी के फंदे पर झूलती मिली। सुचना के बाद चक्रधर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और झूलती लीना को नीचे उतारा गया। लीना के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। और इस मामले की जाँच की जा रही है।