छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को देने जा रही है बेरोजगारी भत्ता।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बेरोजगारों को अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री जगदलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा,’मैं घोषणा करता हूं कि अगले वित्त वर्ष से बेरोजगारों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इसके साथ ही सीएम ने आदिवासी पर्वों के लिए भी बड़ी घोषणा की उन्होंने मुख्यमंत्री आदिवासी पर्व सम्मान निधि का भी ऐलान किया।  उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को हर साल 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। सीएम बघेल के इस ऐलान को छत्तीसगढ़ में बड़े राजनीतिक कदम की तरह देखा जा रहा है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के पड़ोसी देश मध्यप्रदेश में की सरकार अपने राज्य के बेरोजगारों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता देती हैं मध्यप्रदेश सरकार शिक्षित बेरोजगारों को हर महीने भत्ता देती है, ताकि उनका हौसला नए अवसरों के लिए बरकरार रहे। मध्यप्रदेश का कोई भी शिक्षित बेरोजगार सरकार की इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं।

Back to top button
close