अंबेडकर अस्पताल में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाली महिला आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला ने प्रार्थी समेत चार अन्य लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर पैसे ठगे थे। खमतराई पुलिस ने आरोपिया शोभना दास को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया ममता साहू ने पूर्व में शिकायत दर्ज कराई थी कि अनावेदिका शोभना दास द्वारा स्टाप नर्स की संविदा नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थिया एवं अन्य लोगों से धोखाघड़ी की है। इस मामले की शिकायत पत्र पर पुलिस जांच कर रही थी। जांच के दौरान पाया गया की अनावेदिका शोभनादास द्वारा प्रार्थिया से नौकरी लगाने के नाम पर एडवांश में 25,000, पुष्पा साहू से 45,000, सरोज शारदा से 50,000, भाग्यश्री साहू से 25,000, ममता साहू से 30,000 कुल 1,75,000 लिए थे।