मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को बिलाईगढ़ विधानसभा में प्रवास के दौरान शहीद वीर नारायण सिंह की जन्मस्थली सोनाखान में बने म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे। इस म्यूजियम की एक खासियत है वो यह की की ये म्यूजियम ओपन एयर म्यूजियम होगा। जहां कॉर्टेन स्टील के पैनल पर स्वतंत्रता संग्राम के वीर नारायण सिंह के महान बलिदानी की जीवन गाथा उकेरी गई है।
अधिकारियों ने बताया, सोनाखान में अपनी तरह का यह पहला म्यूजियम होगा, जहां ऑडियो- विजुअल सेटअप और विशेष पैनल के माध्यम से शहीद वीर नारायण सिंह की जीवनी को प्रदर्शित किया गया है।
वीर नारायण सिंह की जीवनी बखान करने वाली यह ऑडियो हिंदी, अंग्रेज़ी और छत्तीसगढ़ी भाषा में उपलब्ध है. जिसे लोग अपनी पसंद मुताबिक भाषा तय कर सकते हैं। यहाँ पार्किंग और कैंटीन की भी व्यवस्था रहेगी। जिसकी व्यवस्था स्व-सहायता समूह को सौंपी गई है।