Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

शराब घोटाला मामले में ईडी ने दर्ज कराई नई एफआईआर…

रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ईडी ने फिर से एक नई एफआईआर दर्ज की है। एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा को इस मामले में राहत दी थी। ईडी का दावा है कि छत्तीसगढ़ में 2100 करोड़ से ज्यादा का शराब घोटाला हुआ है।

 

बता दें कि ईडी के मुताबिक साल 2019 से 2022 के बीच छत्तीसगढ़ में करीब 2000 करोड़ रुपए का शराब घोटाला हुआ है। आरोप है कि राज्य में शराब की खरीद और बिक्री के लिए राज्य निकाय से शराब खरीदने के दौरान काले धन की कमाई हुई है। इस मामले में तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा समेत अधिकारियों का सर्मथन होने की बात भी सामने आई है।

 

बता दें कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ACB-EOW की लगातार जांच जारी है। इस मामले में आरोपी कारोबारी अरविंद सिंह और कारोबारी अनवर ढेबर से पूछताछ जारी है। इस मामले में अनवर ढेबर को सिंडिकेट का किंगपिन बताया गया था। एसीबी अनिल टुटेजा से भी इस मामले में पूछताछ कर सकती है।

Back to top button
close