सहारा इंडिया में ब्रांच हेड रहे ओमप्रकाश शर्मा पर निवेश के बोगस बांड पेपर देने की शिकायत पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। ओमप्रकाश को सहारा इंडिया के निवेशकों के धरना प्रदर्शन और कार्रवाई की मांग पर चार दिन पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब रामलीला मैदान इलाके में रहने वाले धरनीधर उर्फ गोतू वाजपेयी ने कोतवाली में शिकायत दी थी। पुलिस ने ओमप्रकाश के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
धरनीधर ने बताया कि ओमप्रकाश से उनके अच्छे संबंध थे। इस बीच 2018 में ओम प्रकाश ने उनसे सहारा इंडिया में निवेश का प्रस्ताव दिया और कहा कि सहारा इंडिया नामक फायनेंस कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस प्राप्त संस्थान है।रकम निवेश करने पर उच्चतम दर पर ब्याज सहित मूल रकम के भुगतान की गारंटी होती है। उच्चतम दर पर ब्याज सहित रकम भुगतान का भरोसा दिलाते हुए ओम प्रकाश ने सहारा इंडिया में उनकी पत्नी संगीता बाजपेई के नाम पर रकम निवेशित कराई गई।