सिविल लाइन थाना क्षेत्र में फिर हुई चाकूबजी की घटना।

बिलासपुर जिले से यह घटना सामने आई हैं जहां छोटी छोटी सी बात पर अपराधी हमला कर रहे हैं वहीं इस बार रविवार की सुबह एक और चाकूबाजी की घटना वक्त हो गई। जहां मगरपारा निवासी रघु यादव सुबह गार्डन में घूमने गया था और रघु गार्डन में लगे झूले में झूला झूल रहा था इसी दौरान कुछ बदमाश वहां पहुंचे और उसे झूले पर से उतरने के लिए कहने लगे । तब उसने झूले पर से उतरने को इंकार कर दिया। तभी इस बात पर रघु और आरोपियों का विवाद हो गया।

जिसके बाद बदमाशों ने रघु की पिटाई शुरु कर दी इसी बीच एक बदमाश ने अपने पास रखे चाकू से रघु पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे चाकू रघु की जांघ में घुस गया। जिसके पश्चात बदमाश वहां से फरार हो गए।

जिसके बाद रघु को लेकर कुछ लोग तुरंत सिम्स पहुंचे। पर उसका उपचार शुरू नही हुआ, बता दें सुबह 5:30 बजे सिम्स पहुंचे घायल को तत्काल कोई इलाज नहीं मिल पाया। वही घायल साथ मौजूद धनंजय गोस्वामी ने डीन से लेकर तमाम चिकित्सकों को फोन लगाया जिसके बाद भी टालमटोल रवैया जारी रहा। आखिरकार दोपहर 12:00 बजे जाकर घायल युवक का ऑपरेशन हो पाया। चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर उसकी जांघ में फंसे चाकू को बाहर निकाला गया।

Back to top button