महासमुंद जिले के सरायपाली में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने प्रेसवार्ता की। और मुख्यमंत्री ने कहा कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम का उद्देश्य शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन देखना और उसका फीडबैक लेना है। योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर ठीक से हो पा रहा है या नही उसकी जानकारी ले रहा हूं । सरकार का मुख्य लक्ष्य आम जनता की आय में वृद्धि करना है। एवं शासन की योजनाओं से लोगो को लाभ मिल रहा है और लोगो को रोजगार भी प्राप्त हो रहा हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य मुख्य लक्ष्य है खेल को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ ओलंपिक की भी शुरूवात की गई हैं। और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को भी बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है।