छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक शख्स ने कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि महिला ने पति के लिए खाना निकालने से मना कर दिया था। जिसके बाद दोनो मे विवाद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया और उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया।
घटना के दौरान मृतिका की दस वर्षीय बेटी और आठ वर्षीय बेटा घर पर ही मौजूद थे। दोनों चीख-चीखकर रोने लगे और मां को लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा देख बुरी तरह से घबरा गए। बच्चों ने घर से बाहर निकलकर आसपास के लोगों को मां की हत्या की बात बताई।