राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में चोरों ने भू-वैज्ञानिक के सूने मकान का अपना निशाना बनाया है। चोर ने वैज्ञानिक के घर से सोने-चांदी के जेवर चोरी कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
खमतराई थाने में सेक्टर 4 शिवानंद निवासी ज्ञानेश्वर सिंह ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। वे भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण आफिस डीडी नगर मे वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं। 24 जनवरी को वे अपने परिवार सहित घर में ताला लगाकर अकबरपुर फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश गए थे।