रायपुर। राजधानी रायपुर में बेजुबान के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है, जहां सड़क पर घूमने वाला एक कुत्ता शराबियों के क्रूरता का शिकार बना गया। खबरों के अनुसार शराबियों ने एक कुत्ते को फांसी लगाकर मौत के घाट उतारा दिया।
दरसल यह घटना थाना राजेंद्र नगर क्षेत्र अंतर्गत अम्लीडीह के शराब भट्टी की है। जानकारी के अनुसार अम्लीडीह के शराब भट्ठी के पास से युवक शराब के नशे में जा रहे थे। इसी दौरान वहां भट्ठी के पास एक कुत्ता घूम रहा था। कुत्ते ने शराबियों को देख भौंकना शुरू कर दिया।
कुत्ते के लगातार भौंकने से शराबी गुस्से में आए गए। उन्होंने कुत्ते के गले में फांसी का फंदा डालकर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं शराबियों ने कुत्ते के हाथ-पैर बांधकर शव को दीवार से बंधे एक राड में उल्टा लटका दिया।जैसे ही इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया और जांच के बाद संबंधित थाना की पुलिस ने उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।