स्काई वॉक’ पर राज्य शासन ने लिया बड़ा फैसला, एसीबी-ईओडब्ल्यू अनियमितताओं की जांच करेगी।

रायपुर। राज्य शासन द्वारा स्काई वाक निर्माण प्रकरण में प्रथम दृष्टया अनियमितता मिली है। इस पर जांच के लिए राज्य सरकार ने एसीबी और ईओडब्ल्यू (EOW) को मामला सौंपने का निर्णय लिया है।

लोक निर्माण विभाग द्वारा स्काई वाक निर्माण की प्रथम निविदा 04 फरवरी 2017 को जारी की गयी तथा निविदा प्रस्तुत करने हेतु मात्र 15 दिनों का समय दिया गया। 04 फरवरी तक प्रकरण में वित्त विभाग से प्रशासकीय स्वीकृति भी प्राप्त नहीं हुई थी। 15 दिनों मात्र की निविदा हेतु कोई आवश्यकता और औचित्य नहीं दर्शाया गया है, न सक्षम स्वीकृति प्राप्त की गई है।

Back to top button