यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 10-11 दिसंबर को बनारस में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को सम्मानित किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के संचालन में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाले राज्यों को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
मरीजों को जरूरत के अनुसार निः शुल्क दवा भी दिया जाता है। यहां उपचार के साथ-साथ लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इन सेंटर्स में गांव में इलाज मिलने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भीड़ कम हुई है। किसी व्यक्ति में गंभीर बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर उसे समय रहते जानकारी दे दी जाती है, जिससे वह इलाज करा सके।