दिल्ली में लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और गठबंधन सहयोगी कांग्रेस को सभी सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है। लोकसभा नतीजों में मिली निराशा के बाद ‘आप’ में हलचल तेज हो गई है।
गुरुवार शाम 5 बजे दिल्ली के सभी विधायकों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर बुलाया गया है। चुनाव परिणाम के बाद पार्टी ने यह बैठक बुलाई है। बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि बैठक किस मकसद से बुलाई गई है।
बता दें कि कथित शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरिवंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और फिर 21 दिनों की जमानत के बाद हुए चुनाव में पार्टी खाता तो नहीं खोल पाई, लेकिन लोकसभा चुनाव में अपना समर्थन बढ़ाने में कामयाब रही है। पार्टी के वोटशेयर में 6 पर्सेंट का बड़ा इजाफा देखने को मिला है।
अंतरिम जमानत के दौरान दिल्ली में अपने आक्रामक प्रचार अभियान से केजरीवाल ‘आप’ को दूसरे स्थान पर लाने में कामयाब रहे। 10 साल बाद पार्टी को भाजपा से कम पर कांग्रेस से ज्यादा वोट मिले हैं। बैठक में पार्टी के वोटशेयर बढ़ने और पार्टी के प्रदर्शन को लेकर चर्चा हो सकती है।
Add Comment