छत्तीसगढ़ के बस्तर में गुरुवार को होने वाले गणतंत्र दिवस परेड का पहली बार थर्ड जेंडर हिस्सा बनने वाले हैं। बस्तर के नक्सल प्रभावित बस्तर में तैनात छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की विशेष इकाई ’बस्तर फाइटर्स’ में गत वर्ष नौ थर्ड जेंडर की नियुक्ति की गई थी। संभागीय मुख्यालय में होने वाले परेड में ’बस्तर फाइटर्स’ की दो टुकड़ियां भी होगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के लालबाग में ध्वजारोहण करेंगे। इससे पहले गणतंत्र दिवस की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल मंगलवार को किया गया। मुख्य अतिथि की भूमिका में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे रहे। उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर आइजी सुंदरराज पी, कलेक्टर चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा उपस्थित थे। अधिकारियों ने तैयारी के संबंध में कमीबेशी को समय से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए।