छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक तांत्रिक की हत्या के आरोप में पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि एक आरोपी जयसिंह फरार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि उसे पकड़ने के लिए जगह – जगह पर दबिश दी जा रही थी। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि तांत्रिक की हत्या 65 हजार रुपये के लेन देन को लेकर हुई थी।
तांत्रिक की हत्या 2 जनवरी को की गई थी और 6 जनवरी को उसका शव बरामद हुआ. हत्या के बाद आरोपियों ने शव को तेतेलपारा गांव के पास पवित्र दौरा के खलिहान में पैरो के नीचे छुपा दिया और मौके से फरार हो गए।