देशभर में ठंड और शीतलहर का अटैक एक बार फिर से शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से लोग अपने-अपने घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं। वहीं भीषण ठंड के चलते देश के कई राज्यों में स्कूलों ने ठंड की छुट्टियां कर दी है। सर्दी को देखते हुए छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया गया है।
वहीं छत्तीसगढ़ के जिला अम्बिकापुर में स्कूलों के बाद अब आंगनबाड़ी में भी अवकाश घोषित किया गया है। बता दूं कि 7 जनवरी तक जिले के आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इस मामले में कलेक्टर कुंदन कुमार ने आदेश जारी किया है। वहीं जिले में स्कूलों की पहले ही छुट्टी घोषित कर दी गई है।