सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर दो लड़कियों का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. सामने आए वीडियो में सड़क पर तेजी से दौड़ती हुई बाइक पर दो लड़कियां स्टंट करती हुईं नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं ये लड़की चलती बाइक पर ही पहले एक दूसरे को हग करती हैं, बाद KISS करती हैं.
सामने आए इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी है. कई लोगों ने इस हरकत को शर्मनाक बताया कि रोड पर हाथ छोड़कर बाइक चलाने के लिए उनके ऊपर जुर्माना लगाया जाना चाहिए.
इंस्टाग्राम और एक्स पर इस तरह के कई अटपटे वीडियो देखने को मिलते हैं. दिल्ली मेट्रो से भी इस तरह की अजीब हरकत करने के कई मामले सामने आए हैं. अभी कुछ दिन पहले दिल्ली मेट्रो से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक कपल खुले आम KISS करता नजर आया था. जिसका लोगों ने विरोध भी किया था. अब फिर रोड़ पर चलती बाइक पर दो लड़कियों ने चलती बाइक पर अपनी जान को जोखिम में डालकर इस तरह की हरकत को अंजाम दिया है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि दो लड़कियां लाल रंग की स्प्लेंडर बाइक को रोड पर तेजी से दौड़ा रही हैं. साथ ही उसपर स्टंट करती हुईं नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं ये लड़कियां चलती बाइक पर ही अजीबो गरीब हरकतें करना शुरू कर देती हैं. इसमें आप देख सकते हैं कि सबसे पहले दोनों एक दूसरे को तालियां देती हैं और KISS करने लगती हैं. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि इस वीडियो को अबतक लाखों बार देखा जा चुका हैं. वहीं, 8 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. इसके साथ ही कई लोगों ने वीडियो देखकर कमेंट बॉक्स में इस हरकत की आलोचना की है.
Add Comment