रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित राजकुमार कॉलेज में वार्षिक उत्सव के लिए डांस रिहर्सल के दौरान गिरने से मौत हो गई। कक्षा 8वी में पढ़ने वाली छात्रा का नाम आमुदाला तन्वी तेलंगाना की रहने वाली थी । गिरने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई ।
यह घटना आजाद चौक थाने की हैं इस पूरे मामले में आजाद चौक पुलिस जांच कर रही है। छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।