छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा में गुरुवार हुए एक हादसे से इलाके के लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। टिकरापारा थाना क्षेत्र एक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। तेज धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। खबरों के अनुसार सिलेंडर ब्लास्ट में एक युवक का हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को एम्स में भर्ती किया गया है। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार धमाका इतनी तेज था कि काफी दूर तक इसका असर देखा गया। सिलेंडर ब्लास्ट से आसपास के कई भवनों और इमारतों के शीशे और ग्रिल टूट गए।